सीएम डिप्टी सीएम की मौजूदगी में आरटीओ रीवा के संरक्षण में होती रही लूटपाट.. शिव सिंह

रेवा : मुख्यमंत्री के त्यौंथर आगमन एवं डिप्टी सीएम के रीवा में मौजूदगी दौरान आरटीओ रीवा मनीष त्रिपाठी के संरक्षण में ट्रक मालिक से धोखाधड़ी एवं लूटपाट का मामला सामने आया है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट शिव सिंह ने एसपी रीवा से मुलाकात कर शिकायत के साथ दस्तावेज सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मामले का खुलासा कर बताया कि दिनांक 19.9.2025 को मेरे परिचित धरसीवां रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी ओम प्रकाश साहू का ट्रक क्रमांक सी जी 04 एन आर 7327 प्रयागराज से कच्चा सब्जी माल लेकर रीवा गोविंदगढ़ मार्ग होकर छत्तीसगढ़ जा रहा था जिसका रायपुर आरटीओ से टेंपरेरी परमिट छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश तक का दिनांक 13 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक के लिए बना हुआ था ।ट्रक ड्राइवर जागेश्वर यादव ने बताया कि 19 सितंबर को सुबह लगभग 8:00 बजे गोविंदगढ़ रोड ग्राम मड़वा के पास आरटीओ रीवा का बोर्ड लगी बोलोरो गाड़ी में सवार चार लोगों ने उसके वाहन को रोका और फिर कुछ दूर तक गोविंदगढ़ की ओर ले गए उन चारों में से एक आदमी गंजा मोटा सर में तिलक लगाए हुए था जिसे त्रिपाठी बोल रहे थे दूसरा काफी पेट निकला मोटा आदमी था तीसरा दुबला था चौथा पुलिस की वर्दी में था जो गाड़ी चलाकर आया था वर्दीधारी को छोड़ बाकी तीन लोग सादे ड्रेस में थे उन लोगों ने गाड़ी का परमिट देखा बोले परमिट मध्य प्रदेश से नहीं है तब ड्राइवर ने ट्रक मालिक ओमप्रकाश साहू से बात करने को कहा तो उन्होंने कहा कि अपने मोबाइल से बात कराओ तब ड्राइवर ने अपने मोबाइल से मालिक से बात कराया ट्रक मालिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ तक का टेंपरेरी परमिट है तो वाहन मध्य प्रदेश से होकर ही तो जाएगा और यदि आरटीओ विभाग रीवा को ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश से गुजरने का अलग से पैसा देना पड़ेगा तो आप नियम मुताबिक 1900 रूपये की रसीद काट सकते हैं ऐसा अगस्त 2025 में मंडला जिले में हुआ था उन्होंने एक माह के लिए 1900 रुपए की रसीद काटी थी तब उन लोगों ने कहा कि गाड़ी जप्त कर कोर्ट भेज देंगे 75 हज़ार रुपए का चालान जमा करना पड़ेगा वाहन मालिक ने कहा ऐसा न करें कच्चा माल लदा है खराब हो जाएगा तो उन्होंने कहा कि 30 हजार रुपए से कम नहीं होगा हम उसकी रसीद दे देंगे तब वाहन मालिक माल खराबी के डर से 30 हजार रुपए देने को तैयार हो गया तब आरटीओ के बदमाशों ने ड्राइवर के मोबाइल नंबर से एक क्यू आर कोड मालिक को भिजवाया वाहन मालिक ने पहले पता करने 2 हजार रुपए भेजा इसके बाद 28 हजार रुपए भेजा जहां ट्रांसफर आईडी में उसका नाम अखिलेश तिवारी शो कर रहा है एक व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट में पता सतना भी लेख है। पैसा पहुंचने पर ड्राइवर ने पक्की रसीद की मांग किया तो उन्होंने रसीद न देकर एक टोकन क्रमांक 2106 जिसमे ट्रक वाहन का नंबर लिखकर देकर चले गए ड्राइवर ने यह भी बताया कि चारों लोग उसे घेरे खड़े थे वह न तो वाहन का नंबर देख पाया और न ही मोबाइल से फोटो खींच पाया ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों ने जिसके खाते में पैसा ट्रांसफर कराया उसको हिरासत में लेकर पूछताछ  तथा खाते की जांच तथा घटना क्षेत्र इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की जांच तथा वाहन में सवार लोगों के मोबाइल कॉल डिटेल की जांच कराई जाकर अपराध पंजीबद्ध किए जाने मांग की है। शिव सिंह ने यह भी खुलासा करते हुए बताया कि रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी सन 2018 से रीवा में तैनात है और उनके संरक्षण में लगातार पूरे इलाके में लूटपाट जारी है आरटीओ के संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए उन्होंने यह भी बताया कि आरटीओ के संरक्षण में तमाम प्राइवेट गाड़ियां बोर्ड लगी प्राइवेट व्यक्तियों की मौजूदगी में अवैध वसूली का काम कर रही हैं उनके वाहनों में दो प्रकार की पुलिस वर्दियां भी मौजूद रहती हैं उन्होंने यह भी कहा कि मेरे खुलासे के बाद जब मीडिया आरटीओ से सवाल करेगी तो आरटीओ का जवाब यही होगा कि ऐसी कोई भी घटना मेरे संज्ञान में नहीं है ।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.