गौभक्त सरकार के लोग क्या अल कबीर बूचड़खाने को बंद कराएंगे-डॉ सुनील

रेवा - किसान संघर्ष समिति ने बंधवा पाड़र फरहदा पुरवा पड़रिया में आयोजित किया किसान पंचायत। खाद संकट एवं आवारा पशु समस्या किसानों को पर्याप्त बिजली पानी की व्यवस्था सहित राष्ट्रीय मुद्दों एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति रद्द करने किसानों की संपूर्ण कर्जा मुक्ति फसल बीमा आदिवासी मजदूरों की समस्याओं को लेकर किसान संघर्ष समिति ने दूसरे दिन मऊगंज रीवा जिले के ग्राम बंधवा पाड़र फरहदा पुरवा पड़रिया में आयोजित किसान अधिकार यात्रा एवं किसान पंचायतों का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉक्टर सुनीलम ने किया।किसान पंचायत को राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट शिव सिंह कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह शंखू प्रदेश सचिव शत्रुघ्न यादव ग्वालियर प्रदेश सचिव संतकुमार पटेल संभागीय संयोजक एड पुष्पेंद्र सिंह मऊगंज जिला अध्यक्ष अजय कुमार पटेल रीवा अध्यक्ष यदुवंश प्रताप सिंह उपाध्यक्ष मऊगंज मृगेंद्र सिंह बघेल सहित आदि ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों को एक लाख साठ करोड़ रुपए 4000 प्रति हेक्टेयर बोनस देने का वादा किया था लेकिन केवल 350 करोड रुपए ही जारी किए लेकिन आज 10 फ़ीसदी भी किसानों को बोनस नहीं मिला। सरकार कहती है कि 40 रुपए प्रति गाय किसानों को दे रहें हैं लेकिन गांव गांव गौपालक किसानों ने बताया कि एक भी राशि नहीं मिली सरकार ने गोमांस पर जीएसटी शून्य कर गंभीर अपराध किया है आज देश के अंदर अल कबीर बूचड़खाने में 9.5 लाख मीट्रिक टन गोमांस तैयार करने के लिए साल भर में 80 लाख से एक करोड़ गौवंश का वध किया जाता है क्या गौभक्त सरकार के लोग अल कबीर बूचड़खाने को बंद कराएंगे । धान की फसलों का मुआयना करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव सिंह एडवोकेट कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह शंखू प्रदेश सचिव संतकुमार पटेल प्रदेश सचिव शत्रुघन यादव ने कहा कि  रात्रि में भारी बारिश और हवा के चलते किसानों की धान फसले जमींदोज हो चुकी हैं सरकार जल्द से जल्द सर्वे करा कर मुआवजा प्रदान करें । कार्यक्रम दौरान जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए । यात्रा एवं पंचायतों में प्रमुख रूप से एसकेएम के नेता गिरजेश सिंह सेंगर जिपंस लालमणि त्रिपाठी पूर्व सरपंच राजेंद्र पटेल दिनेश प्रसाद पटेल पूर्व सरपंच वाल्मीकि पटेल शैलेंद्र कुमार पटेल गुरुप्रसन्न सिंह डॉ राजेश पटेल राजभान पटेल तुलसी रविदास खुशीलाल पटेल राजेश पटेल पूर्व पार्षद सीएम पटेल भोपाल सरपंच बबलू पटेल अखिलेश पटेल डॉ निराला वर्मा रविशंकर पटेल कार्य अध्यक्ष लोकनाथ पटेल केदारनाथ पटेल सुरेश कुमार वर्मा रजनीश पटेल जगबंधन पटेल मनरूप पटेल बबलू पटेल प्रेमलाल आदिवासी लालजी पटेल अनिल पटेल एड राजेंद्र पटेल डॉ हीरालाल पटेल सरस्वती पटेल श्रद्धा मिश्रा संभागीय उपाध्यक्ष बाबूलाल बंसल गेंदलाल पटेल रामनारायण पटेल प्रदीप द्विवेदी कैलाश आदिवासी राजवंश पटेल कुंजबिहारी सिंह नंदलाल कोल बाबूलाल यादव सिटटू दादा रामानुज वासुदेव गौरी शंकर वासुदेव बुद्धसेन साहू गुड्डू साहू भानु प्रताप गोड नागेंद्र पटेल पूर्व सरपंच राजेश पटेल राजेश केवट चंदन पटेल पूर्व सरपंच नागेंद्र पटेल रामाश्रय यादव विनोद पटेल पुष्पराज पटेल आदि सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मजदूर आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे। उक्त जानकारी जिला सचिव अनिल मिश्रा ने दी है।

रिपोर्टर - अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.