वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती एवं आदिवासी युवा मंच का स्थापना दिवस 5 अक्टूबर को।

रीवा - वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती एवं आदिवासी युवा मंच (बिरसा मुंडा) का स्थापना दिवस समारोह 05 अक्टूबर 2025 को डभौरा स्थित सिंह पैलेस में आयोजित होगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  माननीय रामलाल रौतेल (कैबिनेट मंत्री, मध्यप्रदेश शासन) तथा विशेष अतिथि के रूप में डॉ. वंशराज कोल (संरक्षक), श्री महेंद्र कोल, श्री प्रभात कोल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता एड.श्री शिवांशु कोल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आदिवासी युवा मंच बिरसा मुंडा) करेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी संस्कृति, परंपरा और गौरवशाली विरासत का संरक्षण करते हुए युवाओं को शिक्षा, संगठन और नेतृत्व की दिशा में प्रेरित करना है। आयोजकों ने समाज के सभी युवाओं, माताओं-बहनों एवं प्रबुद्धजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

संवाददाता - मुनेन्द्र कोल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.