आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी में भक्तराज सिंह की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में उत्साह का महौल

रेवा : खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है जहां आम आदमी पार्टी ने अपनी कार्यकारिणी घोषित किया है जिसमें भक्तराज सिंह को जगह मिलने से उनके शुभचिंतक व कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल निर्मित हो गया है। आपको बता दें कि कार्यकर्ताओं ने उनकी नियुक्ति पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि कार्यकारिणी में भक्तराज सिंह को जगह मिलने से पार्टी को निश्चित तौर पर फायदा होने वाला है एवं वह सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं जिससे रीवा जिले में पार्टी का एक अलग पहचान मिलेगी।इस संबंध में भक्तराज सिंह ने पार्टी की कार्यकारिणी में जगह मिलने पर मीडिया से चर्चा में पार्टी के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से मुझे कार्यकारिणी में जगह मिली और मैं हमेशा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा एवं पार्टी को रीवा जिले में नई पहचान दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा जिससे पार्टी एक नया आयाम स्थापित कर सके।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.