सरपंच एवं ग्रामीणों ने एग्रीमेंट निरस्त करने कलेक्टर एवं कमिश्नर को सौंपा पत्र

रीवा - रायपुर कर्चुलियान जनपद क्षेत्र के पहड़िया गांव में तालाब की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है।इसको लेकर ग्राम पंचायत की सरपंच मनीषा तिवारी सहित अन्य ग्रामीणों ने संभागायुक्त और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई है कि तालाब की जमीन बेचने के लिए बीते दिनों रजिस्टर्ड एग्रीमेंट तैयार कराया गया है, जबकि वर्तमान में उक्त खसरा नंबर में तालाब की जमीन ही दर्ज है अधिकारियो एवं कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते फर्जी तौर पर दस्तावेज तैयार कर तालाब की जमीन को बेचने की तैयारी की जा रही है। सरपंच मनीषा तिवारी ने ज्ञापन में कहा है कि गांव में तालाब सार्वजनिक निस्तार की जमीन है, जहां पर पानी के साथ ही श्मशान घाट और अन्य निस्तार गांव के लोगों का है। बीते 22 सितंबर को एग्रीमेंट तैयार कराया गया है,जिसमें कंधैयालाल सिंगरहा ने अशोक सिंह, शियाशरण केवट,अशोक मौर्य, संतोष शुक्ला, आशीष सिंह आदि के नाम 3.30 एकड़ जमीन दी है।इसी तरह सिंगरहा परिवार के अन्य लोगों ने 22.29 एकड़ भूमि का अनुबंध किया है। सरपंच ने कहा कि 15 मार्च 2024 को हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था, इसके बावजूद अनुबंध पत्र तैयार करा दिया गया।कुछ दिन पहले ही ग्राम पंचायत के लोगों ने एक प्रस्ताव पास किया है कि तालाब की जमीन को बचाने के लिए सभी मिलकर संघर्ष करेंगे।इसके लिए हर स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।संभागायुक्त और कलेक्टर से मांग की है कि तैयार किए गए एग्रीमेंट को निरस्त कर कोर्ट के आदेश का पालन कराया जाए।साथ ही उप पंजीयक, अनुबंधकर्ता और अनुबंध ग्रहीताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
रिपोर्टर - अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.