डभौरा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सपा का दूसरे दिन धरना जारी

रेवा : सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के बौसड़वा गर्भे कलियाकोट पुल सड़क बनाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी का धरना दूसरे दिन जारी रहा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व प्रत्याशी सिरमौर जगदीश सिंह यादव ने बताया कि दूसरे दिन धरने में वरिष्ठ समाजवादी नेता पूर्व सरपंच रामप्रसाद आदिवासी उजाला आदिवासी अशोक यादव  भैयालाल आदिवास  तुलसी दास कोल  वीरेन्द कुमार वर्मा  मिश्री लाल वनवासी का हल्दी चंदन से  सम्मान करते हुऐ ब्लाक उपाध्यक्ष कैलाश यादव पी एल यादव युवा महासचिव ब्लाक जवा ने स्वागत किया समर्थन मे दो दर्जन से ज्यादा समाजवादी पार्टी के सदस्य मौजूद रहें।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.