सत्ता के नशे में चूर स्वास्थ्य मंत्री को 23 मासूम निर्दोष बच्चों की मौत का गम नहीं- एड शिव सिंह

रेवा : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कई घरों के चिराग स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते बुझ गए हैं जहां नशीली अमानक कोलड्रिफ कफ सिरप पीने से मासूम बच्चों की मौतें हो चुकी हैं। घटना की कड़ी निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिव सिंह ने छिंदवाड़ा की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल को दोषी ठहराया है इस दौरान शिव सिंह ने कहा कि ऐसी दर्दनाक घटना को लेकर पूरे प्रदेश में शोक का माहौल है ऐसे में रीवा में बैठे प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला आज भरत मिलाप कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से बेफिक्र होकर कार्यक्रम का आनंद लेंगे क्या ऐसे समय में स्वास्थ्य मंत्री को ऐसे आयोजनों में शामिल होना शोभा देता है।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.