आबकारी टीम द्वारा वृत्त चाकघाट में अवैध मदिरा के विरूद्ध की गई जब्ती की कार्रवाई

रेवा : आबकारी टीम द्वारा वृत्त चाकघाट में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम- बाबूपुर खड़ारी मे शांति देवी मांझी के रिहायशी मकान से 140 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,साधु मांझी के रिहायशी मकान से 160 किलोग्राम महुआ लाहन,कुसुम मांझी के रिहायशी मकान से 280 किलोग्राम महुआ लाहन,फूल कली मांझी के रिहायशी मकान से 07 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,ग्राम अंजोरा मे छोटकी मांझी के रिहायशी मकान से 220 किलोग्राम महुआ लाहन,राजेंद्र माझी के रिहायशी मकान से 03 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,ग्राम सूती मे ओमप्रकाश सिंह के रिहायशी मकान से 20 पाव देशी प्लेन मदिरा जब्त कर म॰प्र० आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं (च)के तहत प्रकरण दर्ज किया  गया। कार्यवाही में कुल 07 प्रकरणों मे 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 800 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 20 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 85250रुपए है।सहायक आबकारी आयुक्त रीवा द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के परिवहन,निर्माण विक्रय के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी,आशीष शुक्ला आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी,अखिलेश शुक्ला,विद्या सिंह,आदित्य सिंह,अतुल बागरी,शुभम द्विवेदी,नगर सैनिक मनोज द्विवेदी,राजेंद्र मिश्रा,सरोज पाण्डेय,आरती साकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.