मध्य प्रदेश में अब नहीं आएगी दोबारा बीजेपी सरकार-शिव सिंह डभौरा क्षेत्र में बीजेपी विधायक का होगा बहिष्कार-जगदीश सिंह यादव

रेवा : डभौरा इलाके के बौसड़वा गर्भे कलिया कोट मार्ग पर तीन गांवों को जोड़ने वाले पुल और सड़क निर्माण की मांग को लेकर विगत 7अक्टूबर से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व प्रत्याशी जगदीश सिंह यादव की अगुवाई में चल रहे धरने का डॉ राममनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि अवसर पर समापन हुआ। पार्टी द्वारा क्षेत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार निवेदिता त्रिपाठी को सौंपा गया मौके पर एसडीओपी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।समापन अवसर पर मुख्य अतिथि की हैसियत से सपा के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट शिव सिंह पटेल उपस्थित रहे अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरेश पटेल ने की। डॉ राम मनोहर लोहिया सहित महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर धरने में शामिल आंदोलनकारियों का फूल माला से स्वागत किया गया धरने में प्रमुख रूप से सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव संतोष यादव उप्र प्रदेश सचिव राजमणि यादव संतकुमार पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप बंसल विधानसभा अध्यक्ष रामकिशोर आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष सिरमोर सुखलाल कुशवाहा जवा ब्लॉक अध्यक्ष जवाहरलाल पाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह यादव रामप्रसाद आदिवासी कैलाश यादव सुखीनंद साकेत शिवबहादुर साहू जगजीवन प्रजापति आशीष बिसेन किशन पटेल अशोक पटेल मनोज सोधिया गुलाब कली आदिवासी रामवती भुजवा कैलाश सेन जंगाली आदिवासी रमेश कोरी आदि सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष आंदोलनकारी साथी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि की हैसियत से राष्ट्रीय सचिव शिव सिंह ने कहा कि तीन गांवों के लोग बरसों से सड़क एवं पुल से वंचित हैं बरसात में चार महीने बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे महिलाओं का प्रसव सड़क पर हो रहा है बीजेपी सरकार तानाशाह एवं अकरमंड हो चुकी है ऐसी सरकार अब दोबारा मध्य प्रदेश में नहीं आएगी।आंदोलन के नेतृत्वकर्ता जगदीश सिंह यादव ने कहा कि एक माह के अंदर सड़क पुल का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ तो डभौरा क्षेत्र के वासी क्षेत्रीय विधायक सहित भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों का प्रवेश इस इलाके में वर्जित करेंगे। जिला अध्यक्ष अमरेश पटेल ने कहा कि इस इलाके की ज्वलंत समस्याओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव के समक्ष पार्टी रखने का काम करेगी आपकी लड़ाई हर स्तर से पार्टी लड़ने का काम करेगी। सपा नेताओं ने सड़क में हुए प्रसव स्थल का निरीक्षण कर बीजेपी सरकार की घोर निंदा की ।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.