सिरमौर युवा भाजपा नेता ने विद्युत की समस्याओं से सहायक अभियंता को पत्र के माध्यम से कराया अवगत

रेवा : खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से है जहां क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को लेकर सिरमौर क्षेत्र के युवा भाजपा नेता शिवशंकर तिवारी ने  पत्र के माध्यम से सहायक अभियंता जवा को अवगत कराया एवं ग्राम पंचायत देवखर आदिवासी बस्ती में एवं कोरियान टोला और ग्राम पंचायत कोनी के बूचगढ़ा टोला के जले हुए टांसफार्मर को शीघ्र बदलवाने हेतु आग्रह किया साथ ही अभी तक बढ़ते राशि में आ रही बिजली बिल के निराकरण हेतु शिविर लगवाने के लिए मांग किया जिससे क्षेत्रवासियों को बढे हुए बिजली बिल के बोझ एवं क्षेत्र में हो रही विद्युत की समस्याओं से राहत मिल सके।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.