ग्रामीणों के आमरण अनशन के बाद कुंभकर्णी नींद से जागा प्रशासन,शुरू हुआ सड़क निर्माण
रीवा : खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है जहां जवा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनी में वर्षों से अटकी विकास की सड़क आखिरकार ग्रामीणों के आमरण अनशन के बाद बनना शुरू हो गई है।सी न्यूज भारत की खबर ने वह किया जो सालों से ग्रामीणों के द्वारा की जा रही शिकायतें नहीं कर पाई।दरअसल तेंदुहा नाला पहुँच मार्ग पर किसान प्रवीण मिश्रा द्वारा किए गए अतिक्रमण से ग्रामीणों की ज़िंदगी मुश्किल हो गई थी। बरसात के दिनों में रास्ता बंद हो जाता था, मरीजों को खाट पर उठाकर ले जाना पड़ता था,बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे और हितग्राही राशन तक से वंचित रह जाते थे।ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद रीवा कलेक्टर के आदेश पर 16 जुलाई 2025 को जवा तहसीलदार ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया था। मगर जैसे ही बरसात खत्म हुई और 17 अक्टूबर को सरपंच केदार साहू ने सड़क निर्माण का काम शुरू करवाना चाहा, अतिक्रमणकारी पक्ष की महिलाओं ने जेसीबी के सामने लेटकर काम रुकवा दिया।आखिरकार 22 अक्टूबर से ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की माँग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया।C NEWS ने इस अनशन की खबर को प्राथमिकता से दिखाया और उसका असर भी साफ दिखा।रीवा कलेक्टर के मार्गदर्शन में जवा तहसीलदार महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया।सालों का इंतज़ार और संघर्ष आखिर रंग लाया। ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है।अनशनकारियों ने ज़िला प्रशासन और C NEWS चैनल को धन्यवाद दिया जिनकी आवाज़ ने सचमुच व्यवस्था को जगा दिया।
C NEWS की खबर से जागा प्रशासनिक विवेक,आवाज़ बनी असर,जनसंघर्ष को मिला परिणाम,अनशन की ज्वाला ने विकास का मार्ग खोला C NEWS जनता और प्रशासन के बीच किया सेतु का काम वर्षों की व्यथा, अब समाधान की दिशा,खबर की शक्ति से खुला विकास का रास्ता,सत्य की आवाज़ ने दिलाई जन को राहत असरदार खबर,संवेदनशील शासन, प्रसन्न ग्रामवासी C NEWS ने फिर साबित किया खबर में है शक्ति C NEWS की खबर का बड़ा असर!अनशन से जागा प्रशासन, शुरू हुआ निर्माण!खबर चली, तो सड़क भी बनी। बरसों का इंतज़ार, अब मिला अधिकार!खाट पर मरीज, अब चले सड़क पर अनशन की आग से पिघला प्रशासन।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.