कुछ पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो तालाब का पानी गंदा करने वाली मछलियों की तरह हैं : गौरव राजपूत पुलिस महानिरीक्षक

रीवा - रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने सोमवार को रीवा में नशे के खिलाफ शुरू हुए 'ऑपरेशन प्रहार 2' के दौरान रीवा जिले सहित समूचे संभाग के पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई है। आईजी ने नशीली सिरप के अवैध कारोबार में पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की संलिप्तता को लेकर उन्हें मंच से ही कड़ी चेतावनी दी है आईजी ने कहा‌ कि हर जगह कुछ ऐसे लोग होते हैं जो तालाब के पानी को गंदा करने वाली मछलियों के तरह ही काम करते हैं। पिछले चार महीनों में हमने ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली है और मैं नहीं चाहता कि मैं उस सूची में आगे बढूं। उस पर अपनी प्रतिक्रिया दूं, जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े, आईजी ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की गतिविधियों में लिप्त हैं, वो समय रहते सुधर जाएं। नहीं तो इस अभियान के शुरू होने के 15 दिन बाद वो अपने हश्र के जवाबदार खुद होंगे। ऐसे लोगों का जो होगा सो होगा, लेकिन मुझे बड़ा दुख होगा कि उन्हें लज्जा का हार पहनकर समाज के पास जाना पड़ेगा। इसलिए समय रहते अपने आचरण में बदलाव करें व एक स्वच्छ साफ ईमानदारी की मिशाल कायम करें।

रिपोर्टर - अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.