रीवा जिले के जेरूका गांव में हो अवैध पैकारी शराब प्रशासन मौन ?

रीवा  : जिला के जेरूका गांव में सड़क के किनारे खुले आम अवैध शराब पैकारी की जा रही जिसकी कई बार ग्रामीण जनों द्वारा पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कारवाई के नाम पर खानापूर्ति से स्थिति जस की तस बनी हुई है । खुलेआम कानून के धज्जियां उड़ाते हुए चल रहे हैं अवैध शराब कारोबारी, हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं की अवैध पैकारी की शराब 24 घंटे धड़ल्ले से बिक रही हैं।नशे का यह व्यापार सिर्फ देर रात ही नहीं बल्कि पूरी रात बेधड़क होकर बेचा जाता है,बिना किसी डर के ना पुलिस का खौफ ना ही आबकारी विभाग का डर । जब कोई ग्रामीण अवैध शराब पैकारी का विरोध करता है तो जेरूका गांव में अवैध शराब की पैकारी करने वाले के द्वारा एससी एसटी एक्ट जैसे संदिग्ध अपराध में फंसा देने की धमकी दी जाती हैं। 

देखना होगा कि रीवा पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग द्वारा ऐसे अवैध शराब कारोबारीयों पर कब तक नकेल कश पाती है?

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.