दिमागी रूप से कमजोर हैं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा-शिव सिंह
रेवा : केंद्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स मंत्री जेपी नड्डा के विगत दिवस राज्यसभा में दिए गए इस बयान कि किसान को जहां सब्सिडी वाली 10 बोरी खाद की आवश्यकता होती है वहां किसान 50 बोरी लेकर जाते हैं जिससे देश में खाद का व्यापक तौर पर दुरुपयोग हो रहा है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के ऐसे बेहूदा बयान को लेकर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं एसकेएम के नेता एडवोकेट शिव सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा दिमाग से कमजोर केंद्रीय मंत्री हैं ऐसा ही हाल भाजपा के तमाम मंत्रियों का है। शिव सिंह ने कहा कि देश के किसानों की आर्थिक स्थिति के साथ-साथ जेपी नड्डा को यह ज्ञान होना चाहिए कि खाद खाने एवं स्टोर करने की वस्तु नहीं है रबी एवं खरीफ के अलग-अलग सीजन में किसान को जितनी खाद की आवश्यकता होती है उतनी ही किसान खाद लेता है क्योंकि नमी के चलते अधिक दिनों तक खाद रखने से खराब हो जाती है बह जाती है। शिव सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा के बयान से देश का किसान काफी आहत हुआ है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। शिव सिंह ने यह भी कहा कि देश के भाजपाई नेताओं का चरित्र ही किसान विरोधी है।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी

No Previous Comments found.