सिरमौर चौराहा रीवा में गुंडागर्दी करना पड़ा भारी थाना अमहिया पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

रेवा : पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक रीवा डा. रितु उपाध्याय के निर्देशन में थाना प्रभारी अमहिया उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर अड़ीबाजी के आरोपी को गिरफ्तारी कर भेजा जेल । को फरियादी प्रदुम्न मिश्रा पिता लवकुश प्रसाद मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी कैलाशपूरी थाना विश्वविधालय जिला रीवा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की समय करीबन 05:00 बजे शाम अपने दोस्त धर्मेन्द्र प्रसाद तिवारी के साथ सिरमौर चौराहा ओवर ब्रिज के नीचे सत्यम टी स्टाल के बगल मे कबाब पराठा खा रहे थे तभी गायत्री नगर निवासी अजय विश्वकर्मा, शुभम पटेल, पवन विश्वकर्मा एवं अक्की राजपूत जिन्हे मै पहले से जानता पहचानता हूँ आए और अजय विश्वकर्मा ने मुझसे बोला की बहुत दिन बाद मिले हो आज हम लोगों को शराब पीने के लिए पैसा चाहिए तब मैंने बोला की मेरे पास पैसे नहीं है मै नहीं दे सकता तभी अजय विश्वकर्मा एवं उसके साथियों ने मुझसे बोला की तुम पैसे कैसे नहीं दोगे तभी अजय विश्वकर्मा एवं उसके साथी सुभम पटेल,पवन विश्वकर्मा एवं अक्की राजपूत मुझे मां बहन की भद्दी- भद्दी गाली देते हुए हाथ मुक्का लात एवं डंडे से मारपीट करने लगे तब मैंने हल्ला गोहार किया तो मेरे दोस्त धर्मेन्द्र प्रसाद तिवारी एवं आसपास के लोग आकर बीच बचाव किए तब चारों लोग जाते जाते धमकी देते हुए बोले की अगर तुमने अगली बार हमे शराब पीने के लिए पैसे देने से मना किया तो तुझे जान से खतम कर देंगे  जिस पर थाना अमहिया मे अपराध क्र.289/25 धारा 296, 115(2), 351(2),119(1),3(5)          बी.एन.एस पंजबद्ध कर आरोपियो की पता तलाश कर प्रकरण के शेष दो आरोपियों पवन विश्वकर्मा पिता बद्री प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी नादा उमरी थाना सिरमौर जिला रीवा एवं अजय कुमार विश्वकर्मा  पिता बद्री प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी नादा उमरी थाना सिरमौर जिला रीवा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी

पवन विश्वकर्मा पिता बद्री प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी नादा उमरी थाना सिरमौर जिला रीवा 
2.अजय कुमार विश्वकर्मा  पिता बद्री प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी नादा उमरी थाना सिरमौर जिला रीवा

महत्वपूर्ण भूमिकाः- 
उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल,सहायक उपनिरीक्षक कृष्णलाल, प्रधान आरक्षक अरुणकांत द्विवेदी प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम परस्ते, प्रधान आरक्षक रामदेव मिश्रा, आरक्षक दिवाकर तिवारी,आरक्षक अनुज सिंह, आरक्षक शंकरदत्त जयसवाल की सराहनीय भूमिका रही ।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.