नववर्ष के पावन अवसर पर सेमरिया विधायक ने दिव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल किया वितरित
रीवा : खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है जहां नववर्ष के पावन अवसर पर सेमरिया कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में, सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक विधायक अभय मिश्रा के द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए अपने निजी के वेतन से जरूरतमंद दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल वितरित की गई। इस दौरान नवनिर्वाचित सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सेमरिया विधायक द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है और यह पहल केवल एक सहायता नहीं,बल्कि दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर,स्वाभिमानी और सशक्त बनाने की दिशा में एक संवेदनशील प्रयास है। सेमरिया विधायक के इस सराहनीय कदम से दिव्यांग जनों के चेहरों पर आई मुस्कान ने यह विश्वास और मजबूत किया कि सेवा ही जनप्रतिनिधि का वास्तविक धर्म है।दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। उनके जीवन को सरल, सुरक्षित और सम्मानजनक बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। विधायक जी द्वारा अपने वेतन से किया गया यह प्रयास समाज में सेवा, संवेदना और समर्पण की एक प्रेरणादायक मिसाल है।
सेमरिया विधानसभा के सर्वांगीण विकास, सामाजिक न्याय और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुँचाने के संकल्प के साथ जनसेवा का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।जनता के विश्वास और आशीर्वाद से ही सेवा का यह मार्ग प्रशस्त हुआ है।हरेक जनप्रतिनिधियों का सेवा ही संकल्प है जनकल्याण ही उद्देश्य का नारा होना चाहिए।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी

No Previous Comments found.