थाना सेमरिया पुलिस द्वारा बलात्कार (दुष्कर्म) के फरार ईनामी आरोपी को किया गया गिरफ्तार
रीवा - जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात एवं एसडीओपी सिरमौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेमरिया निरीक्षक विकास कपीस के नेतृत्व में हमराह स्टाफ व्दारा बलात्कार (दुष्कर्म) के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से से न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध किया गया है।
फरियादिया पीडिता व्दारा आरोपी शुभम सिंह निवासी ग्राम खड्डा के व्दारा उसके घर में घुसकर जबरजस्ती बलात्कार करना एवं विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट थाना सेमरिया में लेख कराई गई, पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सेमरिया जिला रीवा में दुष्कर्म सहित जान से मारने की धमकी देने की धाराओ के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इस दौरान विवेचना आरोपी की पता तलाशी की गई तो आरोपी घर गाँव से लगातार फरार चल रहा था, फरार आरोपी शुभम सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रीवा व्दारा 4,000 रुपये के ईनाम की उदघोषणा की गई थी,दिनाँक 05.01.2026 को फरार आरोपी के संबंध में जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में पुलिस टीम भेजकर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर थाना सेमरिया लाया गया एवं आरोपी से घटना के संबंध में पूंछतांछ करने पर आरोपी शुभम सिंह व्दारा जुर्म करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को दी गई बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध है।
रिपोर्टर - अर्जुन तिवारी

No Previous Comments found.