ग्राम पंचायत बड़ाछ के सरपंच प्रदीप सिंह दीपू का सराहनीय कदम
रीवा - जिले के जवा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ाछ के युवा सरपंच व समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह दीपू इस समय पूरे तराई आंचल में चर्चा का विषय बने हुए हैं उनके द्वारा ग्राम पंचायत में कई ऐसे कार्य करके दिखाए हैं जिसकी सराहना तराई अंचल क्षेत्र के ग्रामीण जनो द्वारा हो रही हैं।आपको बता दें कि सरपंच बड़ाछ ने ग्राम पंचायत में कई ऐसी सड़के बना कर जनता को समर्पित किया जिसकी ग्राम पंचायत की जनता के द्वारा कल्पना तक नहीं की गई थी। इसी क्रम को जारी रखते हुए उनके मन में एक सेवा भाव की कल्पना जागी कि क्यों न गरीब बेसहारा लोगों की मदद की जाए इसी बात को लेकर ग्राम पंचायत बड़ाछ के सरपंच ने कडाके की पड़ रही ठंड को देखते हुए ग्राम पंचायत के बुजुर्गों को कम्बल वितरण करने का काम किया जहां 150 से अधिक बुजुर्गों गरीबों महिलाओं विकलांगों को जो 70 वर्ष के ऊपर थे उनको कम्बल देकर ठंड से बचाव करने का प्रयास किया साथ ही उनका सम्मान भी बढ़ाया जिसकी चर्चा पूरे तराई क्षेत्र के आसपास के ग्राम पंचायतों के ग्रामीण जनों द्वारा हो रही है। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान गुरु महराज पियारिया बद्री प्रपन्न पाण्डेय, सरपंच प्रदीप कुमार सिंह दीपू, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह,बजरंग बहादुर सिंह,कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, फूलचंद्र पांडेय,प्रेम बहादुर सिंह, युवराज सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, समीर सिंह गौ रक्षक गिरीश द्विवेदी आशीष त्रिपाठी दीपू पाठक विवेक पाठक दुर्गेश पाठक सागर सिंह सिद्धार्थ सिंह शुभम सिंह शिवेंद्र सिंह मनोज सिंह रज्जन सिंह अभिनव सिंह समित सिंह अनूप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर - अर्जुन तिवारी

No Previous Comments found.