सिरमौर डभौरा सड़क मार्ग पर नवीन बिजली के खंभे 50 फिट दूर गाड़े जाएं -प्रबल पाण्डेय

रेवा : जनपद पंचायत जवा संचार निर्माण समिति अध्यक्ष प्रवल पाण्डेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग सिरमौर डभौरा सड़क मार्ग के किनारे बिजली विभाग द्वारा 33हजार सहित अन्य लाइन  कार्य हेतु नवीन बिजली के खंभे गाड़े जा रहे जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराकर सिरमौर डभौरा मार्ग पर सड़क से 50 फिट की दूरी पर बिजली के खंभे एवं नवीन लाइन खींचे जाने की मांग की है। जारी विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग सिरमौर से डभौरा सड़क मार्ग दूरी 40किलोमीटर लागत 311करोड़ रूपए से नवीन सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है।जिसका निर्माण कार्य भी शीध्र शुरू होना प्रस्तावित है उसके बावजूद बिजली विभाग के ठेकेदारों द्वारा मनमानी तरीके से सड़क से 4से‌5 फिट की दूरी पर बिजली के खंभे गाड़कर नवीन लाइन खींची जा रही है जबकि उक्त सड़क मार्ग पर दोनों तरफ 50फिट जगह उपलब्ध हैं उसके बावजूद सड़क के किनारे खंभे गाड़ कर लाइन खींची जा रही है, जिनको सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही बिजली के खंभो को हटाना पड़ेगा जिसपर शासन के करोड़ों रुपए का अतरिक्त खर्च होगा। उन्होंने बिजली विभाग सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराकर सड़क से 50फिट दूर खंभे करायें जाने की मांग की। 

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.