टेली लॉ सर्विस के माध्यम से अब घर बैठे मिलेगी कानूनी सलाह

रेवा : न्याय विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित टेली लॉ के माध्यम से अब हर व्यक्ति घर बैठे निःशुल्क कानूनी सलाह का लाभ प्राप्त कर सकता है,इसके लिए हितग्राही को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर अपनी समस्या का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा,इसके पश्चात वकीलों द्वारा कॉल करके हितग्राहियों को सलाह प्रदान की जाती है।टेली लॉ के माध्यम से क्रिमिनल मामलों,सिविल मामलों,जमीनी विवाद,बैंकिंग मामलों,उपभोक्ता मामलों,इंश्योरेंस संबंधित समस्या एवं सभी प्रकार की कानूनी सलाह प्राप्त की जा सकती है। टेली लॉ सर्विस के स्टेट कोऑर्डिनेटर आशीष द्विवेदी ने बताया कि टेली लॉ के माध्यम से मध्यप्रदेश में लगभग 12 लाख हितग्राहियों को वकीलों द्वारा निःशुल्क सलाह प्रदान की जा चुकी है। आमजन सीएससी केंद्रों के माध्यम से या स्वयं टेली लॉ एप्लिकेशन के माध्यम से अपनी समस्या को रजिस्टर कर कानूनी सलाह प्राप्त कर सकते है।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.