सरपंच बड़ाछ सहित जनप्रतिनिधियों ने सांसद जनार्दन मिश्रा को सौंपा पत्र
रीवा - जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के तराई अंचल क्षेत्र अंतर्गत अतरैला से बगरिहा–बरगड़ सड़क मार्ग को नेशनल हाईवे से जोड़ने की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सौंपा मांग पत्र। ग्राम पंचायत बड़ाछ के सरपंच प्रदीप कुमार सिंह दीपू, ग्राम पंचायत चंपागढ़ की सरपंच इतवारिया देवी,अंदवा सरपंच आलोक सिंह एवं जवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा को पत्र लिखकर इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग की है।जनप्रतिनिधियों ने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्तमान में अतरैला–रामबाग– बगरिहा –बरगड़ सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत है,लेकिन इस सिंगल रोड से दिन-रात भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन होता है। अत्यधिक भार और लगातार यातायात के कारण सड़क की हालत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की स्थिति बनती रहती है।यह मार्ग उत्तर प्रदेश की सीमा से होते हुए प्रयागराज एवं चित्रकूट को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है, जिसकी अनुमानित दूरी लगभग 20 किलोमीटर है। सड़क से चौखंडी, शिवपुर,रामबाग,देवरी,बड़ाछ, चंपागढ़, वीरपुर, अंदवा, बरेतीकला,रिमारी,खारा, बगरिहा, खाधू सहित दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं। क्षेत्र की बड़ी आबादी का दैनिक आवागमन इसी मार्ग पर निर्भर है।सरपंच प्रदीप कुमार सिंह दीपू ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं और जनता की सुरक्षा को देखते हुए इस सड़क को नेशनल हाईवे से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की “सबका साथ, सबका विकास” की मंशा के अनुरूप यदि इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाता है, तो क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और जनता सदैव आभारी रहेगी।
रिपोर्टर - अर्जुन तिवारी

No Previous Comments found.