कृषि,उद्यानिकी, मछली पालन तथा पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए आवश्यक निर्देश

रीवा : कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कृषि,उद्यानिकी, मछलीपालन तथा पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि शासन द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए संभाग के सभी जिलों में उप संचालक कृषि व अन्य विभागों के सहयोग से कार्ययोजना बनाएं। प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों का चिन्हांकन तथा पंजीयन कराकर इनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करें। कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों से प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को प्रशिक्षण दिलाएं। प्राकृतिक तथा जैविक विधि से ली गई अनाज,सब्जी एवं फलों की फसल के प्रमाणीकरण और विपणन की भी समुचित व्यवस्था करें। प्राकृतिक खेती को अपनाकर ही हम अपना और अपनी माटी का स्वास्थ्य सुधार सकते हैं। प्राकृतिक खेती को अपनाने पर गौपालन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्राकृतिक खेती गौवंश पर ही आधारित है।
कमिश्नर ने कहा कि खाद के वितरण के लिए 15 जनवरी तक ई टोकन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दें। किसानों को ई टोकन के माध्यम से ही खाद का वितरण कराएं। क्षेत्रीय प्रबंधक विपणन संघ रीवा जिले के लिए यूरिया खाद की रैक की तत्काल मांग करें। उपलब्ध खाद की किसानों को हर दिन जानकारी दें। नरवाई प्रबंधन के लिए भी समुचित उपाय करें। आगामी फसल में जिलों में उन्हीं हार्वेस्टर को प्रवेश दें जिनके साथ स्ट्रारीपर लगा हुआ हो। बिना स्ट्रारीपर वाले हार्वेस्टर पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही कराएं। नरवाई जलाने वाले किसानों पर भी जुर्माने की कार्यवाही करें। किसानों को हैप्पी सीडर तथा सुपर सीडर जैसे उपकरणों के उपयोग के लिए प्रेरित करें। संभाग के सभी जिलों में किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के लिए कृषि रथ भ्रमण कर रहे हैं। इन रथों के भ्रमण का प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कमिश्नर ने कहा कि कामधेनु योजना से बैंकों में लंबित प्रकरण स्वीकृत कराकर इसका वितरण कराएं। बैठक में कमिश्नर ने मत्स्य संपदा योजना, फिशपार्लर की स्थापना, एक जिला एक उत्पाद के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, उपायुक्त राजस्व एलएल अहिरवार, संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ डीएस बघेल, प्रभारी संयुक्त संचालक कृषि यूपी बागरी, सहायक संचालक प्रीति द्विवेदी, उपसंचालक मछलीपालन डॉ अंजना सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.