मप्र एवं भारत सरकार नें IAS संतोष वर्मा के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की होती तो फूल सिंह बरैया का बयान सामने नहीं आता- प्रवेश मिश्रा

रीवा : मध्यप्रदेश के भांडेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति,पिछड़ा वर्ग की बेटियों के विरुद्ध धर्म ग्रन्थों को इंगित कर दिये गये अभद्र अमर्यादित, अक्षम्य,दण्डनीय बयान की राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवेश मिश्रा ने कड़ी निन्दा करते हुये कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग करता है!इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां यह उल्लेखनीय है कि म.प्र.सरकार ने यदि विवादित आई.ए.एस.संतोष वर्मा जिसने व्राह्मण बेटियों एवं समाज के विरुद्ध अमर्यादित,अक्षम्य बयान दिया था जिसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई होती तो फूल सिंह बरैया जैसे लोगों के लिये भी यह सबक होता?संभव होता कि फूल सिंह वरैया का अमर्यादित विद्वेष फैलाने वाला इस तरह का बयान सामने ही नहीं आता!बहिन बेटियां,मातृ शक्ति किसी भी धर्म,सम्प्रदाय, जाति ,वर्ग की हों पूज्यनीय है!सभी धर्म और धर्म ग्रथ सम्मानीय और पूज्य हैं हम सभी को आदर करना चाहिये तथा सामाजिक एवं धार्मिक समरसता बनाये रखना चाहिये!

क्या मध्यप्रदेश सरकार, दोनों आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेगी या और अमर्यादित बयानों एवं वर्ग संघर्ष का इंतजार करेगी?

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.