बसोर समाज के सुअर पशुपालकों का लगातार 358वें दिन जारी रहा महापड़ाव

 रीवा :    सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 358वें दिन  रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा शिवराज की बेदर्द तानाशाह हुकूमत ने आज तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया आंदोलनकारियों ने कहा कि हम गरीबों के साथ जिस तरह से सरकार के मंत्री उचित मुहावजे की बात किए बिना गुमराह कर आंदोलन तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं उसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे महापड़ाव में मध्य प्रदेश बसोर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बसोर समाज के वरिष्ठ शकोचिल प्रसाद बसोर उपाध्यक्ष राजाराम बसोर श्रीमती गीता बंसल संभागीय अध्यक्ष बाबूलाल बंसल कोषाध्यक्ष पार्षद शंकरलाल उपाध्यक्ष मलखान बंसल जिला महासचिव महेश बंसल पार्षद अभयराज बंसल अध्यक्ष मऊगंज सुनील बंसल अध्यक्ष गोबिंदगढ़ पूर्व पार्षद सरोज बंसल दशरथ सुरेश बंसल बृजेंद्र बंसल गोविंद सुरेंद्र बंसल आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे आंदोलन में मोर्चे के नेता आदि शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है!

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.