दो राज सिद्धार्थ और चारी कांग्रेस प्रत्याशी कपिध्वज सिंह की पृष्ठभूमि से जनता को करा रहे हैं वाकिफ

 रीवा :   बीजेपी के नेता इन दिनों कांग्रेस पर एक के बाद एक हमला बोल रहे हैं। भाजपा नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस अपराधियों व भ्रष्टाचारियों को टिकट देती है। एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता राजगोपाल मिश्रा चारी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस उन लोगों को टिकट नहीं देती जिससे उसकी पहचान है बल्कि कांग्रेस ऐसे लोगों को टिकट देती है जिन्होंने दो-दो लोगों की हत्या कर दी।चारी ने यह भी कहा कि जिसने युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की हत्या की थी कांग्रेस उसे अपना प्रत्याशी बना रही है।राजगोपाल मिश्रा चारी का इशारा गुढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कपिध्वज सिंह पर था। ‌राजगोपाल मिश्रा चारी गुढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी की पृष्ठभूमि पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस की विचारधारा और मानसिकता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं और जनता को संदेश दे रहे हैं कि गुढ़ विधानसभा में अगर कांग्रेस आएगी तो भय और आतंक का माहौल निर्मित होगा। राजगोपाल मिश्रा चारी के बयान ने लोगों को अंदर से झकझोरा ही था कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी ने भी कांग्रेस को अपने बयानों से घेर लिया।उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी की पृष्ठभूमि से ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो वाकिफ ना हो। उनके कृत्यों से हर व्यक्ति परिचित है। उन्होंने आगे हमला बोलते हुए कहा कि अच्छा सा ड्रेस पहन कर जनता के सामने हांथ जोड़कर झुकने से कृत्य नहीं बदल जाते। जनता को उनकी पृष्ठभूमि देखना चाहिए। त्योंथर से विधानसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी व भाजपा नेता राजगोपाल मिश्रा चारी ने अपने बयान से कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। गुढ़ विधानसभा के चुनावी रण में भाजपा से नागेंद्र सिंह व कांग्रेस से कपिध्वज सिंह मैदान में है। गुढ़ से चार बार के विधायक नागेंद्र सिंह 2023 का चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। कौन जीतेगा और कौन हारेगा यह तो परिणाम ही बताएगा लेकिन क्या जनता नेताओं की पृष्ठभूमि को  खंगाल कर वोट करेगी यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.