ये हैं दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता
कुछ साल पहले अक्षय कुमार कि एक फिल्म आई थी जिसका नाम एंटरटेनमेंट था. इस फिल्म में दिखाया गया था कि एक अमीर आदमी मरने के बाद अपनी सारी प्रॉपर्टी एक कुत्ते के नाम कर जाता है. जिसके बाद वो कुत्ता एक आलीशान जिन्दगी जीने लगता है. घर के नौकर उसकी सेवा करते है, वो महंगे कपड़े पहनता है, मखमल के बिस्तर पर सोता है. हालाँकि यह एक फिल्म की कहानी थी. लेकिन असल में भी एक कुत्ते के कुछ इसे ही ठाट है. जी हाँ, जर्मनी में भी एक ऐसा ही कुत्ता है जो लाखों करोडो रुपए का मालिक है.
कुछ लोग अपने कुत्तो से बहुत प्यार करते है. जिनकी जिंदगी में इंसानों से ज्यादा जानवरों की अहमियत होती है. इसीलिए जिन पशु प्रेमियो की संताने नहीं होती है वो अपने कुत्तो के नाम अपनी प्रॉपर्टी करने के बारे में एक बार भी नहीं सोचते है. इन्ही में से एक थी कोर्लोटा लिबेनस्टीन. जर्मनी की रहने वाली काउंटेस कोर्लोटा लिबेनस्टीन काफी अमीर महिला थीं. उनके पति जर्मनी के रईसो में से एक थे. उनके देहांत के बाद उनका पैसा उनकी पत्नी के नाम हो गया. उनके पास गुंथर VI नाम का एक कुत्ता था. जिसे वो सबसे ज्यादा मानती थी. इसलिए अपनी मौत से पहले उन्होनें अपनी सारी दौलत अपने कुत्तें के नाम कर दी. आज के समय में वो कुत्ता हजारों करोड़ रूपयें का मालिक है. जर्मन शेफर्ड नस्ल के इस डॉग को दुनिया का सबसे अमीर डॉग माना जाता है. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस डॉग के पास करीब 3358 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
आपको बता दें कि गंथर की संपत्ति की देखभाल करने के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है, जिसमें इंसान ही हैं. इन लोगों का काम ये है कि उसकी संपत्ति की देखभाल करें और ये तय करें कि उसकी संपत्ति लगातार बढ़ती रहे. गंथर एक ऐसी लाइफस्टाइल जी रहा है, जैसी हर इंसान जीना चाहता है. वह कन्वर्टिबल BMW से चलता है और टस्कन के ग्रामीण क्षेत्रों में उसे घूमन बेहद पसंद है. वो करोड़ो की हवेली में रहता है, साथ ही सैकड़ो नौकर उसके आगे पीछे घूमते है.
No Previous Comments found.