वकीलों के गुस्से के बीच उठक-बैठक लगाने वाले IAS रिंकू सिंह राही का तबादला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में तैनात SDM रिंकू सिंह राही हाल ही में एक विवादित मामले में फंस गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह वकीलों के सामने कान पकड़कर कई बार उठक-बैठक करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी नाराज कर दिया है। रिंकू सिंह राही ने वकीलों को मनाने के लिए मंगलवार को पांच बार उठक-बैठक लगाई थी, लेकिन उनके इस कदम को सही नहीं माना गया। योगी सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से राजस्व परिषद में अटैच कर दिया है।

रिंकू सिंह राही का यह विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने वकीलों के एक मुंशी को खुले में पेशाब करते हुए देखा। जब उस मुंशी से इसका कारण पूछा गया, तो उसने कहा कि टॉयलेट बहुत गंदा था, इसलिए वह वहां जाना नहीं चाहता। उसने यह भी कहा कि वह ब्राह्मण है और जनेऊधारी होने के कारण गंदगी में जाना उचित नहीं समझता। इस बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया। रिंकू सिंह राही मंगलवार को शाहजहांपुर में SDM का पदभार संभालने आए थे, लेकिन पहले दिन ही उन्हें वकीलों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, “मैं इस तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी हूं, अगर मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं।” इसके बाद उन्होंने खुद पांच बार उठक-बैठक लगाकर अपनी माफी जताई।

रिंकू सिंह राही यूपी के हाथरस के रहने वाले हैं और दिव्यांग कोटे से 2022 बैच के IAS अधिकारी हैं। इससे पहले वे मथुरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर थे।

यूपी सरकार के नियुक्ति विभाग ने उनके तबादले का आदेश जारी कर दिया है। विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार ने बताया कि यह फैसला जनहित में लिया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि रिंकू सिंह राही का वकीलों के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाना गलत आचरण माना गया है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.