भारत में एक ऐसी नदी हैं जिसको छुने से लोगों का काम बिगड़ जाता हैं , जाने

वैसे तो भारत में कई सारी नदिया हैं. ओर भारत में नदियों का बहुत महत्त्व भी हैं. लेकिन एक ऐसी भी नदी हैं जिसको छुने से भी लोग डरते हैं. तो चलिए बताते हैं कौनसी हैं नदी..
गंगा नदी को भारत की सबसे पवित्र और खास नदी का दर्जा दिया गया है. गंगा नदी भारत की सबसे बड़ी नदी भी मानी जाती है.
लेकिन, क्या आपको एक ऐसी नदी के बारे में पता है जिसे छूने से भी लोग डरते हैं.
उत्तरप्रदेश के बिहार में बहने वाली इस नदी का ज्यादातर हिस्सा यूपी में आता है.
साथ ही ये नदी सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और गाजीपर और बक्सर में बहती है.
दरअसल ये नदी कोई और नहीं बल्की कर्मनाशा नदी है. लोगों का मानना है कि इस नदी को छूने भर से काम बिगड़ जाते हैं
No Previous Comments found.