राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर किया हमला...

पटना: राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जब तक उनकी उम्र है और भाजपा सत्ता में है, वे उससे लड़ते रहेंगे। यह बयान उन्होंने उस वक्त दिया जब सीबीआई की विशेष अदालत ने आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी समेत अन्य के खिलाफ आरोप तय किए।

तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “तूफ़ानों से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है और इसी राह पर चलकर मंज़िल जरूर पाएंगे।” उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने और विपक्षी नेताओं को डराने का आरोप भी लगाया।

तेजस्वी यादव ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि एक महीने पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार आकर उन्हें धमकी दी थी कि उन्हें चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, “हम डरने वाले नहीं हैं। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी हैं, बाहरी से नहीं डरते। जय बिहार, जय बिहारी।”

वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी और उनके परिवार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, जो भ्रष्टाचार करेगा, आरोप उसी पर तय होंगे। आईआरसीटीसी मामले में पूरा लालू परिवार शामिल है। लालू परिवार अब भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुका है, जिसने बिहार को घोटालों के चलते बदनाम किया है। अब जनता ऐसे भ्रष्टाचारियों को स्वीकार नहीं करेगी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.