खुद को डूडा अधिकारी बताकर फ्लैट बेच रहे जालसाज-
पुलिस ने डूडा अधिकारी बनकर फ्लैट दिलाने के नाम पर दो ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सीआरपीएफ और इंस्पेक्टर बताकर, फर्जी आईडी कार्ड बनाकर फ्लैट बेचा करते थे। कई लोगों को अपने जाल में फंसाया और फिर पैसे लेकर फरार हो गए।
धोखे से लुटे हैं दो लाख रूपए-
पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया की चांदिनी सोनकर ने विनोद सोनकर,सुषमा सोनकर, जय प्रकाश उपाध्याय , केडी शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। इन लोगों पर चंदिनि सोनकर से ठगी कर दो लाख रूपए वसूलने का आरोप है। बीते शनिवार को सुल्तानपुर के चांदा निवासी जय प्रकाश नारायण , पारा के कांशीराम कॉलोनी निवासी विनोद सोनकर को हिरासत में ले लिया है।
फर्जी दस्तावेज हुए हैं बरामद -
इन दोनों के पास आवासीय योजना की सदरौना ,गहरु , पारा , लौलाई , की पूर्व रचित सूची भी बरामद हुई है। जालसाजों के पास से सीआरपीएफ दरोगा और दरोगा के छः आईडी कार्ड , तीन आधार कार्ड , पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। अन्य आरोपियों की खोजबीन जारी है।


No Previous Comments found.