सासाराम में बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़, छह अभियुक्त गिरफ्तार

रोहतास : सासाराम नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पांच चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिनमें एक होंडा सीडी 100 और चार हीरो स्प्लेंडर प्लस शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील बिंद उर्फ सुंदर शेट्टी (20) एवं मोहम्मद आरजू हुसैन (18) की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को पकड़ा गया। इनके सहयोगी मोहम्मद आमिर (21), नीतीश कुमार (18), अर्जुन कुमार (24) और नदीम आलम (18) भी बाइक चोरी में संलिप्त पाए गए। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बोलिया मोड़ के पास से एक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की, जिसके साथ नदीम आलम को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।
रिपोर्टर : पंकज कुमार
No Previous Comments found.