रोहतास जिलाधिकारी ने पीएचईडी चापाकल मरम्मत टीम को दिखाई हरी झंडी

रोहतास : रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने  सुबह 10:30 बजे समाहरणालय परिसर से पीएचईडी (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) की चापाकल मरम्मत टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम जिले भर में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करेगी, ताकि आम जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल संकट को दूर करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में खराब चापाकलों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। टीम में टेक्नीशियन और अन्य कर्मचारी शामिल हैं, जो गांव-गांव जाकर चापाकलों की मरम्मत करेंगे। कार्यक्रम में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, जिला प्रशासन के अधिकारी और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की कि वे पानी की बर्बादी न करें और खराब चापाकलों की सूचना प्रशासन को दें, ताकि जल्द से जल्द मरम्मत की जा सके।

रिपोर्टर : पंकज कुमार      

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.