जिला कृषि पदाधिकारी के वाहन पर नियमों की अनदेखी, कानून बेअसर!

रोहतास - जिले में कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर सरकारी अधिकारियों की मनमानी जारी है। ताजा मामला जिला कृषि पदाधिकारी से जुड़ा है,जिनके वाहन पर नियमों के विरुद्ध तीन अंकों का नंबर दर्ज है। यह स्पष्ट रूप से मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है, जिसमें चार अंकों का पंजीकरण नंबर अनिवार्य होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक पदों पर बैठे अधिकारी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही। आम जनता से नियमों के सख्ती से पालन की अपेक्षा की जाती है,लेकिन अधिकारी खुद नियमों का पालन नहीं कर रहे। प्रशासन की इस लापरवाही से लोगों में रोष है। सवाल यह उठता है कि क्या अधिकारियों पर नियम लागू नहीं होते? क्या उनके प्रभाव के आगे कानून कमजोर पड़ जाता है? अब देखना होगा कि संबंधित विभाग और परिवहन अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं या फिर यह मामला यूं ही दबा दिया जाएगा।

रिपोर्टर - पंकज कुमार               

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.