सासाराम में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी, 20.900 लीटर शराब बरामद

रोहतास : सासाराम नगर थाना अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी और देशी शराब बरामद की है। यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस टीम ने मौके से कुल 20.900 लीटर शराब जब्त की। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बरामद शराब में रॉयल चैलेंज 375 ml के 6 पीस, ब्लेंडर प्राइड 750 ml का 1 पीस, रॉयल स्टैग 750 ml के 4 पीस, 8 PM स्पेशल व्हिस्की 180 ml के 5 पीस तथा 2 लीटर वाले प्लास्टिक की 7 बोतलों में रखी देसी शराब शामिल है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान शराब से जुड़े संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है। अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन की यह कार्रवाई राज्य सरकार की शराबबंदी नीति को सफल बनाने के लिए की जा रही है। पुलिस लगातार शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रही है, जिससे अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी नजर रख रही हैं। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब का धंधा चलता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि इस काले कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

 

रिपोर्टर : पंकज कुमार  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.