ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ग्रुप द्वारा सासाराम में होली मिलन समारोह का आयोजन, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

रोहतास : ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ग्रुप द्वारा सासाराम में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ सदस्य, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।समारोह की अध्यक्षता डॉ. एस. मधुप ने की, जिन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं और समाज में आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने संगठन की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।इस कार्यक्रम में संगठन के विस्तार और इसके सामाजिक योगदान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन हुआ। उपस्थित सदस्यों ने ग्रुप की कार्ययोजना पर अपने विचार साझा किए और इसे और अधिक जनोपयोगी बनाने की रणनीति पर सहमति जताई। कार्यक्रम में होली के पारंपरिक रंग-गुलाल के साथ गीत-संगीत का आयोजन भी किया गया, जिससे माहौल उल्लासमय और रंगीन हो गया। इस दौरान सामाजिक समरसता को मजबूत करने और संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया गया।

 

रिपोर्टर : पंकज कुमार  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.