फरवरी में रिलीज़ होगी ये रोम-कोम मूवीज

फरवरी 2025 का महीना प्यार का महीना होता है, इस महीने में लोग अपने प्यार का इजहार खुल कर करते है, कुछ समां ऐसा होता है, और कुछ वैलेंटाइन वीक चल रहा होता है. ऐसे में अगर आप भी फरवरी के महीने में कुछ खास तरीके से इंजॉय कराना चाह रहे है, अपने पार्टनर को तो फरवरी का महीना लेकर आ रहा है कुछ मस्त रोम-कोम सीरीज एंड मूवीज.. चलिए जानते है फऱवरी 2025 में कौन सी अच्छी मूवीज लेकर आ रहा है. 

Title-track-of-the-film-Loveyaapa-released | फिल्म लवयापा का टाइटल ट्रैक  रिलीज

लवयापा’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. ये मूवी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ‘लवयापा’ का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर ने लीड रोल प्ले किया है.

 Mere Husband Ki Biwi trailer: Arjun Kapoor, Bhumi Pednekar, Rakul Preet's  love triangle promises 'biggest siyappa' | Bollywood News - The Indian  Express

मेरे हस्बैंड की बीवी मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है और यह 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पडनेकर और रकुल प्रीत सिंह ने लीड रोल प्ले किया है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.