निषाद समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन

बालोद : गुण्डरदेही के ग्राम बघमरा में निषाद समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 25 प्रतिभावान बच्चों को प्रतिभा सम्मान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन के द्वारा दिया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन,राजकपूर निषाद,सुनील निषाद ईश्वर निषाद,प्रदीप निषाद,कलिंदा निषाद ,पोषण निषाद ,हरीश निषाद  और निषाद समाज के पदाधिकारी शामिल हुए ।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि हमने चुनाव के समय जो वादा किया था हम उस वादे को पूरा कर रहे राशन दुकान ग्राम बघमरा में शुरू करवाए जिससे लोगों को परेशानी न हो । मंच के सामने 10 लाख रुपए के टीन शेड की स्वीकृति हो गई है l पार्षद हरीश निषाद की मांग पर  बच्चों के खेलने के लिए मैदान समतलीकरण  एवं बाउंड्रीवाल के लिए 5 लाख देने की घोषणा करता हु जो भी मूलभूत समस्या होगी उसका समय से समाधान किया जाएगा पानी की समस्या को ध्यान में रहते हुए  पानी बोर खनन का कार्य किया साथ ही सभी वार्डो में पानी की टंकी लगाई गई है जिससे लोगों को सुविधा मिल सके । सड़क बिजली पानी और अन्य सभी कार्यों  और आपकी मांगों को धीरे धीरे पूरा किया जाएगा । इस कार्यक्रम में मंगलुराम निषाद, डीलेंद्र निषाद, करण निषाद, सुनील निषाद ,गोकर्ण निषाद, कमलेश निषाद, लल्लू राम निषाद ,डोमार निषाद, मिलन निषाद, पुरुषोत्तम निषाद, दिलीप निषाद ,सखाराम निषाद, बल्ला राम निषाद ,भुवन लाल निषाद उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर : रोमेंद्र कुमार सोनवानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.