इस रत्न से करें अपने गुस्से को कंट्रोल

कई बार कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें गुस्सा बहुत ही ज्यादा आता है और कई बार गुस्से में घर के सारे सामान को भी तोड़फोड़ करने लगते हैं. ऐसे में सामने वाले को समझ नहीं आता कि ऐसे व्यक्ति के लिए क्या कुछ किया जाए, ऐसा तब होता है जब कुंडली में दो ग्रहों का युति बनता है. ऐसे में व्यक्ति को एक छोटा सा उपाय कर लेना चाहिए.
कई बार कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अत्यधिक गुस्सा आता है. वह गुस्सा में क्या करेंगे उन्हें भी नहीं पता होता है. ऐसे व्यक्ति की कुंडली में अंगारक योग होता है. दरअसल, यह योग तब होता है, जब मंगल और राहु का युति होता है. ऐसे में व्यक्ति को चंद्रमा को बलि करना चाहिए.
यह योग काफी खतरनाक होता है. क्योंकि यह आपके भीतर काफी गुस्सा पैदा कर देता है. इतना आग पैदा कर देता है कि आपके लिए संभालना थोड़ा मुश्किल होता है और वह गुस्से के तौर पर तोड़फोड़ के जरिए बाहर निकलता है. ऐसे व्यक्ति को मोती धारण जरूर करना चाहिए.
इस योग के लिए मोती पहनना काफी शुभ होता है. मोती पहनने से आपका चंद्र बलि होता है. यानी कि आपका चंद्रमा मजबूत होता है. ऐसे में मन स्थिर होता और जल्दी गुस्सा नहीं आता. गुस्सा आता भी है तो आप अपने कंट्रोल में होते हैं, जिन व्यक्ति को इस योग के कारण गुस्सा आता है. ऐसे व्यक्ति को ही हाई बीपी जैसी बीमारी भी होती है या फिर हाई बीपी के कारण ब्रेन स्ट्रोक जैसी समस्या होती है. इसीलिए ऐसे व्यक्ति को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए और मोती जरूर धारण करनी चाहिए
No Previous Comments found.