चोरों ने बोला धावा मंदिर में रखी दानपात्र पेटी को तोडा

रुद्रपुर - अभी तक चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था लेकिन अब इन चोरों ने पुलिस को फिर एक बार चुनौती देते हुए शहर के किच्छा बाईपास रोड स्थित साईं मंदिर की दानपात्र पेटी को तोड कर चोरी को अंजाम दिया है, जिससे अब धार्मिक स्थलो की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े किए जा रहे, अज्ञात चोरों ने किच्छा बाईपास रोड स्थित साईं बाबा मंदिर की दानपात्र पेटी को तोड कर उसमें जमा दानराशि पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए, सुबह इस मामले की सूचना मिलने पर समाजसेवी संजय ठुकराल भी मंदिर जा पहुंचे और उन्होंने सारे मामले की जानकारी जुटाई, यहां बताते चलें कि पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे यह चोर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा कर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस लाख कोशिशों के बाद भी शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में असफल हो रही है चोरों द्वारा पुलिस की नाक में दम कर दिया गया है और अब तक पुलिस शहर में हुई चोरियों का खुलासा भी नहीं कर पाईं लेकिन चोर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा कर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

रिपोर्टर - एम सलीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.