बेहड संभलेंगे कांग्रेस के बिगड़ते हालतों को
रुद्रपुर - नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की खस्ता हालत को देखते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने अब मोर्चा संभालने का ऐलान कर दिया है, कांग्रेस में अंदरुनी बगावत अपने पूरे शबाब पर है और बहुत से विद्वान कांग्रेसी नेता अपनी उपेक्षा से आहत होकर कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा तक कर चुके हैं, वहीं एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल कृष्ण भसीन ने तो मीडिया के सामने आकर अपने आंसू बहाते हुए कांग्रेस को लेकर जो कुछ कहा वे किसी से छुपा नहीं है, कांग्रेस में शामिल मुस्लिम चेहरे भी कांग्रेस में अपनी उपेक्षा को लेकर आहत हैं, ऐसे में कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार मोहन लाल खेड़ा की नैया मझधार में फंसीं हुई है और खास तौर पर मुस्लिम समाज का रूझान कांग्रेस की ओर से टूटता हुआ दिखाई दे रहा है, कांग्रेस का गैंग झिन भिन्न होता दिखाई दे रहा है, ऐसे में अगर आम चुनावों में कांग्रेस हार की दहलीज पर पहुंचती है तो कांग्रेस पूरी तरह जड़ से खत्म हो जाएगी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के दावे करने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने मनसूबे में कामयाब हो सकती है, इसके लिए काफी हद तक कांग्रेस के सिपहसालार भी जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने निकाय चुनावों में बिना किसी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के टिकटों का जो बंटवारा किया है उसे लेकर भी कांग्रेस में खलबली मची हुई है, बल्कि कुछ कांग्रेसियों का कहना है कि कांग्रेस ने टिकटों का बंटवारा धन बल के आधार पर किया है और ऐसे लोगों को टिकट देने का काम किया है जो किसी भी सूरत में सफल नहीं हो सकते हैं अगर उनकी मानें तो कांग्रेस बहुत से वार्डों में पार्षद के चुनाव हार रही है, ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार मोहन लाल खेड़ा की कुर्सी भी ख़तरे में आ गयी है,इन सब बातों पर गौर करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने मोर्चा संभालने का ऐलान कर दिया है, ऐसे में बेहड किस तरह खफा कांग्रेसियों को कैसे बनाएंगे यह बड़ा सवाल है।
रिपोर्टर - एम सलीम खान
No Previous Comments found.