श्रद्धालुओं की अहम आस्था वीआईपी कल्चर से हुई हजारों श्रद्धालुओं की मौत

रुद्रपुर - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद अहमद मसूरी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौतों को लेकर तल्ख टिप्पणी की है, मसूरी ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि भारत में विभिन्न धर्मों के अनुयायियों की आस्था भारतीय पर्वों से जुड़ी हुई और धार्मिक महापर्वों में सभी को एक समान अधिकार प्राप्त है, लेकिन प्रयागराज महाकुंभ में जो घटना हुई वह घटना दिल दहला देने वाली है, उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ में वीआईपी कल्चर को अहमियत दी और आम श्रद्धालुओं को नजर अंदाज किया जिसकी वजह से इतनी बड़ी हृदय विदारक घटना हुई है कि हजारों लोग को अपनी जान गंवानी पड़ी, वहीं उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ एक महाकुंभ सही से नहीं संभाल पाए तो पूरे उत्तर प्रदेश को कैसे संभालेंगे उन्होंने कहा सीएम योगी को इस हादसे की नैतिक से जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, मसूरी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई मौतों के आंकड़ों को सरकार ने छिपने का प्रयास किया और देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों को इस घटना को दिखाने से रोका गया है जिसका पुख्ता सबूत खुद देश की जनता आ गया है उन्होंने कहा कि योगी नहीं चाहते कि उनकी नाकामियां जग जाहिर हो और अपनी कुर्सी को बचाने के लिए मौत के आंकड़ों को दबाने का काम कर रहे हैं उन्होंने योगी ने इस मामले में प्रशासनिक मशीनरी का जमकर दुर उपयोग किया और अफसरों को सच दिखाने से रोकने के निर्देश दे दिए, उन्होंने कहा कि मुझे इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के नगर विकास मंत्री आजम खां की याद आ गई जिन्होंने मंत्री रहते हुए प्रयागराज महाकुंभ में जो जिम्मेदारी निभाई वो काबिले तारीफ है और एक मामले को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा तक दे दिया था लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों की लाशों पर अपने कुर्सी के चारों पायों को जमा कर बैठे हुए हैं और सिर्फ श्रद्धालुओं की मौत का तमाशा देख रहे हैं उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ कोई साधुवाद से जुड़े हुए नहीं हैं बल्कि वे एक राजनीतिक दल के ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो महाकुंभ में हुई मौतों पर नेतागिरी कर रहे हैं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा मुझे लगता है भाजपा को आम जनता से कोई सरोकार नहीं है चाहे भाजपा की वजह से कितने भी निर्दोष लोगों मरे उसे तो सत्ता चाहिए उन्होंने कहा कि मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करता हूं और महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मौत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और मा सर्वोच्च न्यायालय और देश की राष्ट्रपति से मांग करता हूं इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

रिपोर्टर - एम सलीम खान

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.