वार्ड नंबर 37 रविन्द्र नगर से दीपक कुमार सागर ने ठोकी दावेदारी युवा चेहरे को मान्यता दी तो बन सकता है जीत के समीकरण

रुद्रपुर : आम चुनावों का जश्न अपने पूरे शबाब पर है और इस बार इन आम चुनावों में युवाओं को उत्साहित देखा जा रहा है, विभिन्न राजनीतिक दलों से युवा अपनी मजबूत दावेदार पेश कर रहे हैं, इसी के चलते अंबेडकर युवा मंच के अध्यक्ष और युवाओं में मजबूत पकड़ रखने वाले दीपक कुमार सागर ने निगम के वार्ड नंबर 37 रविन्द्र नगर से पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है और उन्होंने आज उप निर्वाचन अधिकारी मनीष बिष्ट के कार्यलय में जाकर नामांकन पत्र खरीदा इस दौरान हमने दीपक कुमार सागर बातचीत की और उनकी मज़बूत दावेदारी पर सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में युवाओं को अहम किरदार निभाने की आवश्यकता है और आज देश की युवा पीढ़ी देश के लिए नये आयाम स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रही हैं, ऐसे में आज युवाओं को आगे आ कर देश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की शुरुआत करनी होगी, जिससे देश को एक नया संदेश जाएं और युवाओं में देश की राजनीति में भागीदारी करने के नये रास्ते खुले उन्होंने कहा कि आज देश सहित उत्तराखंड राज्य में महिलाओं और युवाओं को सक्रिय राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे उत्तराखंड सहित देश में युवाओं को एक नया संदेश जाएगा, दीपक कुमार सागर लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय रहे और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के अध्यक्ष भी हैं, इसके अलावा वार्ड नंबर 37 रविन्द्र नगर में अनुसूचित जाति के तौर पर चुनावी समीकरण बदलने का हुनर रखते हैं ऐसे में अगर उन्हें किसी राजनीतिक दल ने टिकट देकर उम्मीदवार घोषित किया तो दीपक कुमार सागर इस सीट को उस संगठन की झोली में डाल सकते हैं।

 

 

रिपोर्टर : एम सलीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.