यें क्या? शादी की पहली रात नंग्न अवस्था में महिला की मौत

NEHA MISHRA

किसी भी लड़की के लिए उसकी शादी उसके जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में से एक होती है. लेकिन तब क्या हो जब उसकी शादी का दिन ही उसकी मौत का दिन बन जाए. एक ऐसी ही दिल को दहला देने वाली खबर रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग से सामने आ रही है, जहां एक लड़की की उसकी शादी की रात में ही बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई.

Victoria And Ezra Tell Their Love Story#VIZRA2018 – MSJ

बता दें कि 23 साल की सेनिया वोदयानित्स्काया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड किरिल के साथ शादी की. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते है. दोनों ने शादी की और शादी के बाद वो अपने पति के साथ अपने घर चली गई. लेकिन इसी रात सेनिया अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई. अब यहां हैरानी की बात ये है कि जब लड़की नीचे गिरी तो वह नग्न अवस्था में थी.

The average wedding just hit $29,000 | CNN Business

लड़की की इस तरह मौत की जानकारी मिलते ही दहशत फैल गई. परिवार और पति सदमें में है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि शादी में शामिल लोगों का कहना है कि पति अपनी पत्नी से खूब प्यार करता था. शादी के दिन ही दोनों बहुत खुश थे. किसी तरह का कोई तनाव नहीं दिखाई दिया. ऐसे में दोनों के बीच विवाद की कोई जानकारी नहीं है. बिल्डिंग से गिरने से पहले सेनिया ने अपने पति के साथ कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. हर कोई इस मौत से हैरान है. सबके मन में सवाल है कि यें एक एक्सीडेंट है या कोई मर्डर.  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.