108 एम्बुलेंस एक बार फिर बनी नई ज़िंदगी की पहचान एम्बुलेंस में हुई सफल डिलीवरी

साबरकांठा : कहते हैं कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है’ और इस कहावत को एक बार फिर EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विस 108 की टीम ने सच साबित किया है। साबरकांठा ज़िले के इदर तालुका में 108 टीम ने समय पर और एक्सपर्टीज़ दिखाते हुए रास्ते में ही बच्चे की डिलीवरी कराकर माँ और नवजात की जान बचाई है।

इदर तालुका के रुदारडी गाँव की रहने वाली अलकाबेन शैलेशभाई गमार को अचानक लेबर पेन शुरू हुआ और परिवार ने तुरंत 108 पर कॉन्टैक्ट किया मैसेज मिलते ही 108 टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुँच गई  108 एम्बुलेंस के EMT पंकज परमार और पायलट शिवराम सुतारिया मरीज़ को हॉस्पिटल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में लेबर पेन बर्दाश्त से बाहर हो गया  स्थिति की गंभीरता को समझते हुए 108 टीम ने एम्बुलेंस में ही बच्चे की डिलीवरी कराने का फ़ैसला किया 108 में मौजूद मॉडर्न इक्विपमेंट की मदद से और ERCP डॉक्टर की सलाह के अनुसार डिलीवरी सुरक्षित तरीके से हो गई। अलकाबेन ने एक हेल्दी बच्चे को जन्म दिया  फर्स्ट एड देने के बाद माँ और बच्चे दोनों को आगे के इलाज के लिए जनरल हॉस्पिटल इदर ले जाया गया।

शैलेशभाई और उनके परिवार ने इस समय पर मिली मदद के लिए 108 की सर्विस की तारीफ़ की और कहा अगर 108 टीम आज समय पर नहीं पहुँचती और एक्सपर्टीज़ नहीं दिखाती तो दिक्कत बढ़ सकती थी 108 सच में नए जन्म का दूसरा नाम साबित हुआ है।

रीपोटर : दिलीप परमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.