पीपल के पेड़ की पूजा से बदलेगी आपकी जिंदगी !

हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक , हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत ही पूज्यनीय माना गया हैं , पीपल के पेड़ को पेड़ो का राजा मना गया हैं. मान्यताओं के अनुसार , पीपल के पेड़ की जड़ में भगवान विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण, पत्तों में भगवान हरि, और फलों में सभी देवी-देवताओं का वास होता हैं . साथ ही ज्योतिष शास्त्र में भी इसका बहुत महत्व हैं. पीपल के पेड़ की पूजा करने से व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं , पीपल के पेड़ से जुड़े कुछ ऐसे उपाय जिनको करने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा . बता दे की , पीपल के पेड़ की पूजा करने से शनि की साढ़े साती और ढैय्या से छुटकारा मिलता हैं . इसके साथ ही सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता हैं और पुण्य की प्राप्ति होती हैं . 

पीपल के पेड़ के ज्योतिष उपाय

1. समस्याओं से मुक्ति: 
 ज्योतिष विशेषज्ञ के मुताबिक , जिन जातकों के जीवन में भयानक रूप से समस्याएं चल रही हो , उन्हें पीपल का पेड़ लगाकर उसकी सेवा करनी चाहिए . इस  उपाय को करने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा जिससे आपकी समस्याएं दूर होंगी .

2. धन संबंधी समस्या दूर करना: 
 ज्योतिष विशेषज्ञ के मुताबिक , अमावस्या को पीपल के पेड़ के नीचे चौमुख दीपक जलाने से धन से संबंधित समस्या दूर होती हैं . इस उपाय को करने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा और आपकी समस्याएं दूर होंगी .

3. दुख दूर करना: 
ज्योतिष विशेषज्ञ के मुताबिक ,पीपल के पेड़ की पूजा करके उसकी जड़ों में दूध और जल मिश्रित करके चढ़ाने और घी का दीपक जलाने के बाद उसे गले लगाकर अपना दुख अथवा समस्या कहने से वो समस्या दूर हो जाती हैं. इस उपाय को करने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा और आपकी समस्याएं दूर होंगी .

4. शुभ मुहूर्त में दीपक जलाना:
ज्योतिष विशेषज्ञ के मुताबिक , शुभ मुहूर्त में दीपक जालाने से सभी तरह की परेशानी दूर होती हैं. बता दे की , पीपल के पेड़ के नीचे सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच दीपक जलाना शुभ माना जाता है. इस उपाय को करने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा और आपकी समस्याएं दूर होंगी 

5. समस्याओं का समाधान: 
 ज्योतिष विशेषज्ञ के मुताबिक ,पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित करके नियमित पूजा करने से सभी समस्याएं दूर होती हैं.इस उपाय को करने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा और आपकी समस्याएं दूर होंगी .

6. पितृ दोष से मुक्ति: 
 ज्योतिष विशेषज्ञ के मुताबिक ,पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.नियमित रूप से ऐसा करने से  सभी समस्याएं दूर होती हैं. इस उपाय को करने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा और आपकी समस्याएं दूर होंगी 

7. कर्क राशि के लिए विशेष उपाय:  
ज्योतिष विशेषज्ञ के मुताबिक ,कर्क राशि के लोगो को पीपल के पेड़ की जड़ में दूध और हल्दी चढ़ना चाहिए , जिससे अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है.इन उपायों को करने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा और आपकी समस्याएं दूर होंगी

पुराणों में पीपल का महत्व: 
चित्रकूट के महंत मोहित दास महाराज बताते हैं कि स्कंद पुराण में पीपल के पेड़ के बारे में बताया गया है कि आखिर वह इतना महत्वपूर्ण क्यों है? मूले विष्णु: स्थितो नित्यं स्कन्धे केशव एव च।नारायणस्तु शारवासु पत्रेषु भगवान् हरि:।।फलेऽच्युतो न सन्देह: सर्वदेवै: समन्व स एवं ष्णिुद्र्रुम एव मूर्तो महात्मभि: सेवितपुण्यमूल:यस्याश्रय: पापसहस्त्रहन्ता भवेन्नृणां कामदुघो गुणाढ्य:।। महंत मोहित दास महाराज इस श्लोक का अर्थ बताते हुए कहते है कि पीपल के पेड़ की जड़ में विष्णु जी, तने में केशव, शाखओं में नारायण, पत्तों में भगवान हरि और फलों में सभी देवता निवास करते हैं.पीपल का वृक्ष भगवान विष्णु स्वरूप है.महात्मा इस वृक्ष की सेवा करते हैं और यह वृक्ष मनुष्यों के पापों को नष्ट करने वाला है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.