झमाझम बारिश से शहर तरबतर, राजघाट किसी भी समय हो सकता है ओवर फ्लो

सागर :  शुक्रवार की शाम से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जो खबर लेकर जाने तक लगातार 3 घंटे से जारी था रिमझिम बारिश होने से एक बार फिर शहर तरबतर हो गया, सड़कों से पानी बाहर निकाल बता दें कि सोमवार की दोपहर से बारिश शुरू हुई थी जो लगातार बुधवार तक चलती रही थी गुरुवार को मौसम खुल रहा था लेकिन आसमान में बादल छाए थे वहीं शुक्रवार को भी दिन भर बारिश नहीं हुई शाम करीब 4 बजे अचानक से बादल और काले घने हुए जिससे शहर में अंधेरा सा छा गया, धीरे-धीरे हल्की रिमझिम फुहारे गिरने लगी और देखते ही देखते झमाझम बारिश की शुरुआत हुई, शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है हवाओं में नमी 98% रही, स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में इन दिनों बारिश का सिस्टम एक्टिव है जिसकी वजह से अगले कुछ दिन तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश होती रहेगी लेकिन अगले 24 घंटे में भी ऐसे ही बारिश होने के आसार बने हुए हैं लेकिन इसके साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है जिले में सबसे कम 257 मिमी बारिश शाहगढ़ ब्लॉक में हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले 177 मिमी कम है। जैसीनगर में 366.8, राहतगढ़ में 360, खुरई में 455.6, मालथौन में 454.7, बंडा में 362.5, रहली में 440.2, देवरी में 417.7 और केसली में 428 मिमी बारिश हुई है। यहां पिछले साल के मुकाबले अब तक कम बारिश हुई है। सागर, गढ़ाकोटा, बीना में अच्छी बारिश : सीजन में अब तक सागर, गढ़ाकोटा और बीना में पिछले साल के मुकाबले अच्छी बारिश हुई है। सागर में अब तक 698.5 मिमी बारिश हो चुकी है। जो पिछले सीजन से 199 मिमी ज्यादा है। जबकि बीना में 711.8 मिमी बारिश हुई हो पिछले साल के मुकाबले 127 मिमी ज्यादा है। वहीं गढ़ाकोटा में 380.6 मिमी बारिश हुई है जो पिछले साल के मुकाबले 122 मिमी ज्यादा है। अन्य ब्लॉक में पिछले साल के मुकाबले अब तक कम बारिश हुई है।

रिपोर्टर : जीतेन्द्र यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.