सड़क पर बैठे लोगों ने की मकान तोड़ने की मांग

सागर -  मोती नगर थाना क्षेत्र इस समय अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है, उनमें अब पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा है, ताजा उदाहरण सीआरपीएफ जवान के घर देखने को मिला जहां कुछ बदमाशों ने मिलकर पहले घर में जमकर तोड़फोड़ की और फिर फायरिंग करने से भी नहीं चुके, इन्हीं घटनाओं से परेशान होकर वार्ड वासियों ने संजय ड्राइव पर चक्का जाम कर दिया, खबर लिखे जाने तक 3 घंटे से संजय ड्राइव ट्रैफिक पार्क के पास चक्का जाम जारी था दरअसल बाघराज वार्ड के पंडापुरा के पास रहने वाले जगदीश पटेल के घर राहुल नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की और फायरिंग की जिसका वीडियो भी सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले इसी युवक ने चाकू अड़ाकर पैसे छीन लिए थे जिसकी रिपोर्ट मोती नगर थाने में की गई थी, आरोप है कि पुलिस का ढीला रवैया होने की वजह से बदमाशों को पकड़ा नहीं गया, इसके बाद बीती रात मामले में समझौता का दबाव बनाने यह युवक भागोनी पटेल घायल है। जगदीश पटेल के पहुंचा था जहां घर में घुसकर तोड़फोड़ की वही चक्का जाम की सूचना मिलने के बाद मोती नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन वार्ड वासी हटने का नाम नहीं ले रहे उनकी मांग है कि इन युवकों को गिरफ्तार किया जाए उनके घर की जांच कर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ा जाए।

रिपोर्टर - जीतेन्द्र यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.