बोलेरो को ट्रक ने उड़ाया, 4 युवकों की ऑन द स्पॉट मौत, परिजनों का बुरा हाल

सागर : जिले में सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्रक और बोलेरो में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोग काल के गाल में समा गए, तो तीन लोग जिंदगी से अस्पताल में संघर्ष कर रहे हैं, इस दुर्घटना का शिकार हुए सभी लोग 4 लाइन सड़क पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे, कपा देने वाला मामला छतरपुर रोड पर स्थित हीरापुर चूना खदान के पास का है, मिली जानकारी के अनुसार शाहगढ़ विकासखंड के तहत आने वाले अगरा गांव के युवक रोजाना की तरह बोलेरो में सवार होकर सुबह करीब 6:30 बजे मजदूरी के लिए निकल पड़े पिछले कुछ समय से यह है फोर लाइन के चल रहे निर्माण कार्य मैं मजदूरी कर रहे थे रास्ते में गंतव्य पर पहुंचने से पहले एक तेज रफ्तार ट्रक ने हीरापुर गांव के पास बोलेरो को टक्कर मार दी जिसकी वजह से बोलेरो रोड के नीचे जाकर पलट गई और मौके पर ही चीख पुकार मच गई हीरापुर गांव के लोगों ने इन्हें निकालने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही इसके बाद और भी ग्रामीणों को बुलाया जिन्होंने बोलेरो में तोड़फोड़ करके सभी लोगों को निकाल 108 और 100 नंबर को फोन लगाया लेकिन एक घंटा होने के बाद भी वह टाइम पर नहीं पहुंचे इसके बाद ग्रामीणों ने एक पिकअप वाहन में सभी घायलों को रखा और शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले गए जिसमें चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया तो तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर सागर रेफर किया गया है 
घटना में अगरा निवासी सुखदीन हल्ले परमानंद और यूपी के निवासी ड्राइवर की भी जान चली गई है वहीं घायल में रामू राजेश हैं घटना के बाद मृतकों की परिजन अस्पताल पहुंच गई

रिपोर्टर : जितेंद्र यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.