स्वछता के प्रति लगातार सालों से हो रही लापरवाहियों के चलते आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त
शाहगढ़ : शाहगढ़ नगर में स्वछता के प्रति लगातार सालों से हो रही लापरवाहियों के चलते आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त , बीमारियों के अम्बर ,गंदगी सीमा से परे, आखिर क्यों इतनी लापरवाही जब की लोगों से टेक्स, मकान टेक्स, कचड़ा कड़ी टेक्स जैसे कई प्रकार से पैसा बसूला जाने के बाद भी क्यों नगरपंचायत द्वारा सफाई नहीं कराई जा रही। आखिर खुले आम इतनी लापरवाही होने के बाद भी कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही। आम जनता की मांगो को क्यों पूरा नहीं किया जा रहा।
रिपोर्टर : आनंद कुमार विश्वकर्मा

No Previous Comments found.