भदभदा डेम वाटर प्लांट पर प्रशासन की कड़ी नजर,पेयजल गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं
सागर - बक्सवाहा छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के स्पष्ट निर्देशों के पालन में आज बक्सवाहा तहसीलदार भरत पांडे ने नगर में पेयजल आपूर्ति से जुड़े सभी जल संयंत्रों और उन स्थलों का निरीक्षण किया, जहां से आमजन प्रतिदिन पानी का उपयोग करते हैं। इसी क्रम में तहसीलदार भदभदा डेम पर जल निगम द्वारा स्थापित वाटर सप्लाई प्लांट पहुंचे और नगर को प्रदाय किए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता का मौके पर परीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने स्वयं उपस्थित रहकर पानी की जांच करवाई, जल शुद्धिकरण प्रक्रिया को समझा और प्लांट की कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वाटर प्लांट और डेम परिसर में चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न रहे।
तहसीलदार भरत पांडे ने कहा कि इसी प्लांट से पूरे नगर को पेयजल की आपूर्ति की जाती है, इसलिए यहां किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पानी की गुणवत्ता की जांच प्रतिदिन की जाए और उसकी रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए। साथ ही नगर के विभिन्न वार्डों में भी नल से सप्लाई हो रहे पानी की गुणवत्ता की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि प्लांट से निकलने वाला शुद्ध पानी उसी गुणवत्ता के साथ नगरवासियों तक पहुंच रहा है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों की घटना के बाद प्रदेशभर में प्रशासन सतर्क है। इसी संवेदनशीलता के तहत बक्सवाहा में यह निरीक्षण किया गया, ताकि नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ कोई भी जोखिम न रहे। तहसीलदार ने दो टूक कहा कि नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस जिम्मेदारी में कोई कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी।
संवाददाता - भूपेंद्र यादव

No Previous Comments found.